दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज, भैंसा भिटौली में तामो मार्शल आर्ट्स के तकनीकी उन्नयन और संगठनात्मक विस्तार को समर्पित प्रथम तामो मार्शल आर्ट्स टेक्निकल मीट 2025 का भव्य आयोजन गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। यह संगोष्ठी न केवल तामो विधा के प्रचार प्रसार का सशक्त मंच बनी, बल्कि प्रदेश स्तरीय प्रतिस्पर्धा की मजबूत नींव भी रखी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र मिश्रा (अध्यक्ष) ने की, जब कि कोषाध्यक्ष परमानंद विश्वकर्मा और महासचिव एवं पंचम डैन ब्लैक बेल्ट राजेन्द्र विश्वकर्मा ने आयोजन को समन्वित और ऊर्जावान बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया तामो मार्शल आर्ट्स फेडरेशन के मुख्य तकनीकी निदेशक राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने विशिष्ट तकनीकी ज्ञान से प्रशिक्षकों और सहभागियों को अत्यंत लाभान्वित किया। वहीं समीर शर्मा, जो राष्ट्रीय और प्रादेशिक प्रशिक्षण शृंखलाओं के कुशल निर्देशक हैं, उन्होंने भी कार्यक्रम को दिशा प्रदान की।
इस तकनीकी मीट में सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, मऊ, बलिया और आजमगढ़ जनपदों से आए संगठन सचिवों और प्रशिक्षकों ने सहभागिता करते हुए तामो विधा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
मीट के दौरान एक महत्त्वपूर्ण निर्णय भी पारित हुआ, जिसके अनुसार नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में एक भव्य प्रदेश स्तरीय तामो मार्शल आर्ट्स प्रतिस्पर्धा का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इसमें प्रदेशभर से 400 से अधिक खिलाड़ी अपनी तकनीकी कुशलता, मानसिक अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की पावन ध्वनि के साथ हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह संगोष्ठी इस बात का प्रमाण बनी कि तामो मार्शल आर्ट्स केवल एक युद्ध-कला नहीं, बल्कि यह मानव जीवन के सर्वांगीण विकास, आत्मरक्षा, मानसिक संतुलन और सामाजिक समरसता की ओर ले जाने वाली सशक्त साधना है।
0 टिप्पणियाँ