गुप्त छापेमारी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
राजेन्द्र यादव निचलौल
महराजगंज जिले की कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम अमरुतिया में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से संचालिका सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर कमरे से नौ अदद निरोध, तीन मैनफोर्स शक्ति वर्धक टैबलेट, दो खाली बीयर केन, तीन मोबाइल फोन, ₹3,010 नकद और एक स्कूटी बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों में
मीरा निषाद (38 वर्ष), निवासी अमरुतिया संचालिका
शहजादे (18 वर्ष) और मुख्तार (19 वर्ष), निवासी थाना चौक
सरोज (35 वर्ष), निवासी कोतवाली
नगीना (41 वर्ष), निवासी घुघली
सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 447/2025 धारा 3/4/5/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ