कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सामग्रियों की धांधली का आरोप, तहसील अध्यक्ष ने की शिकायत

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सामग्रियों की धांधली का आरोप, तहसील अध्यक्ष ने की शिकायत



महराजगंज : ब्लॉक मिठौरा 

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, भागाटार (ब्लॉक मिठौरा, जनपद महराजगंज) की वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वार्डन चित्रलेखा गुप्ता विद्यालय में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री को बेच रही हैं और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रही हैं।

शिकायत में कहा गया है कि विद्यालय में प्राप्त रजाई, गद्दे, चादर, मच्छरदानी, जूते, चप्पल, नाइटसूट, ट्रैकसूट, मेडिकल सामग्री समेत कई जरूरी वस्तुएं, यहां तक कि नेडा द्वारा भेजे गए 24 पंखे तक वार्डन द्वारा कथित रूप से बेच दिए गए हैं। इसके अलावा, विद्यालय में 100 छात्राओं की उपस्थिति दिखाकर प्रतिमाह उनका राशन प्राप्त कर उसे भी निजी लाभ के लिए बेच देने का आरोप है।

प्रहलाद गुप्ता ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यालय में शिक्षा व आवासीय सुविधाओं का सही संचालन सुनिश्चित हो सके और छात्राओं को उनका हक मिल सके।

इस पत्र की प्रति यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ (दादा) को भी दी गई है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ