मुंडन संस्कार में जुटे गणमान्य लोग, काशीनाथ सिंह के आवास पर आयोजित हुआ धार्मिक अनुष्ठान
महराजगंज , काशीनाथ सिंह के आवास पर उनके परिवार के मुंडन संस्कार चूड़ाकर्म का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत कर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इस धार्मिक अनुष्ठान में विरेंद्र सिंह घुघली, डॉ. शेषमणि गौड़ कुशीनगर, संजय यादव, भास्कर पटेल, युवा नेता अविनाश सिंह तथा पनियरा परतावल बाजार, महराजगंज के विधानसभा क्षेत्र के युवा नेताओं ने उपस्थित होकर परिवार को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए मंत्रोच्चारण के बीच मुंडन संस्कार संपन्न हुआ। मेहमानों ने परिवार के सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने काशीनाथ सिंह एवं उनके परिवार को बधाई देते हुए इस शुभ कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की।
जन समस्या न्यूज के लिए
अविनाश सिंह की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ