पनियरा क्षेत्र में डॉ. कृष्णभान सिंह उर्फ किसान सिंह शैथवार की सक्रियता, कार्यकर्ताओं में दिखा नया जोश

 पनियरा क्षेत्र में डॉ. कृष्णभान सिंह उर्फ किसान सिंह शैथवार की सक्रियता, कार्यकर्ताओं में दिखा नया जोश

पनियरा, महराजगंज:

पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ. कृष्णभान सिंह उर्फ किसान सिंह शैथवार  ने पनियरा, परतावल बाजार, जखिरा सहित आसपास के कई गांवों में आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। उनके साथ राजेन्द्र यादव (ब्लॉक अध्यक्ष), धनंजय पटेल, रंजीत यादव, बी.एन. सिंह सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इन आयोजनों के दौरान डॉ. कृष्ण भान सिंह शैथवार के साथ कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। युवा शक्ति और अनुभव के संतुलन के साथ वे लगातार जनता से जुड़ाव बनाए हुए हैं।


कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहीं प्रतिभा सिंह जी, प्रतिनिधि सचिदानंद चौधरी, रवि प्रताप सिंह, आकाश चौधरी, नितिन सिंह, शिवम यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

डॉ. कृष्णभान सिंह की यह सक्रियता आगामी 

राजनीतिक समीकरणों की ओर संकेत कर रही है, जिसमें वे अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जनसंपर्क को प्राथमिकता दे रहे हैं।

जन समस्या न्यूज के लिए

 अविनाश सिंह की खास रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ