परतावल बाजार में श्री गणेश विसर्जन कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ
परतावल बाज़ार में रविवार को श्री गणेश विसर्जन का कार्यक्रम बड़े ही शांतिपूर्ण और परंपरागत ढंग से सम्पन्न हुआ। विसर्जन यात्रा में स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने जयकारों और भक्ति गीतों के बीच गणपति बप्पा का विधिवत विसर्जन किया।
इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में ओशियार यादव, सन्नी हशानी, संजय जायसवाल, छविनाथ मद्धेशिया और प्रिंस मिश्रा सहित कई कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रही।
विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग और मार्गदर्शन देने के लिए योगी आदित्यनाथ जी महाराज के प्रतिनिधि काशीनाथ सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा, उत्साह और भाईचारे का अद्भुत माहौल देखने को मिला। भक्तों ने कहा कि गणपति बप्पा की कृपा से यह कार्यक्रम हर वर्ष इसी तरह सफलतापूर्वक होता रहे।
जन समस्या न्यूज़
रिपोर्टर अविनाश सिंह
0 टिप्पणियाँ