फेसबुक पर नफरत फैलाने का आरोप महराजगंज पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
महराजगंज
सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट ने जिले का माहौल गर्मा दिया है। फेसबुक पर डाली गई इस पोस्ट में अलग-अलग समाजों की आपत्तिजनक तुलना की गई थी। शिकायत पर बरगदवा थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम परसौना निवासी सूर्य प्रकाश चर्तुवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि जिगिनहवा टोला दोमुहाने निवासी राम आशीष यादव अपने फेसबुक अकाउंट से समाज में नफरत फैलाने वाले पोस्ट कर रहे हैं।
शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने पोस्ट में एससी, एसटी और ओबीसी समाज की तुलना चूहे से, वहीं ब्राह्मण समाज की तुलना सांप से कर दी। इस पोस्ट को लेकर ब्राह्मण समाज सहित अन्य वर्गों की भावनाएँ आहत हुईं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी इस तरह की नफरत फैलाने वाली गतिविधियों का आदी है और अक्सर भड़काऊ पोस्ट करता रहता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बरगदवा पुलिस ने आरोपी राम आशीष यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 353(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर जातीय उन्माद या आपत्तिजनक सामग्री फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
0 टिप्पणियाँ