ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन पर डाका ग्रामीणों का आरोप

ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन पर डाका ग्रामीणों का आरोप



महराजगंज  जिले के सिसवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बसडिला में सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी भुगतान का गंभीर मामला उजागर हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर योजनाओं में गड़बड़ी कर फर्जी तरीके से भुगतान करा रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को इंटरलॉकिंग का जो कार्य कराया जा रहा है, वह गुणवत्ता विहीन है और मानकों के अनुरूप नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य सरकारी योजना से न होकर राज्यवीत से कराया जा रहा है, फिर भी इसका भुगतान ग्राम निधि से किया जा रहा है।



सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ग्राम सभा में एक रिबोर का कार्य दिखाकर उसका भुगतान भी करा लिया गया, जबकि वह काम कथित रूप से जगजीवन नामक व्यक्ति के दरवाजे पर दिखाया गया है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि ग्राम सभा बसडिला में जगजीवन नाम का कोई भी व्यक्ति मौजूद ही नहीं है।

यही नहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपनी ग्राम सभा में काम न कराकर दूसरे ग्राम सभा में कार्य कराया और उसका भुगतान भी बसडिला ग्राम सभा के खाते से करा लिया।

ग्रामवासियों ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधित अधिकारियों से कई बार की, लेकिन अब तक ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शासन-प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ