धूमधाम से मनाया गया बंधन बैंक का 10वां स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया बंधन बैंक का 10वां स्थापना दिवस


गोरखपुर, बंधन बैंक का 10वां स्थापना दिवस शनिवार को जिले की पिपराइच और कप्तानगंज शाखाओं में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दोनों शाखाओं के मैनेजर शत्रुधन सिंह और पंकज पासवान ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

कार्यक्रम में बैंक के ग्राहकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने कीमती समय देकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। ग्राहकों ने बंधन बैंक के प्रति अपना विश्वास और सहयोग बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

बंधन बैंक की नींव वर्ष 2001 में इसके संस्थापक एवं पूर्व प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर घोष ने रखी थी। 23 अगस्त 2015 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने बंधन को पूर्ण वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य करने की स्वीकृति दी। तभी से प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है।

इस समय बैंक का मुख्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित है और इसके एमडी एवं सीईओ पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता हैं। बैंक के देशभर में लगभग 73,000 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो वित्तीय सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर क्रेडिट मैनेजर गौतम गोरखपुरी ने बताया कि ग्राहकों का विश्वास ही बंधन बैंक की सबसे बड़ी पूंजी है। बैंक निरंतर अपने सेवाओं और योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ