सी एफ सी एकेडमी बलुआ में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग

सी एफ सी एकेडमी बलुआ में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग




परतावल (महराजगंज)। ग्राम सभा बलुआ स्थित CFC academy में जुमादा अल-उला के अवसर पर शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और प्रार्थना से हुआ, जिसके बाद नात शरीफ, कविताएं, शायरियां, भाषण और देशभक्ति गीतों की श्रृंखला ने माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।



कार्यक्रम में एलकेजी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ‘स्कूल चले हम’, ‘दिल है हिंदुस्तान’, ‘देश रंगीला’, ‘कर हर मैदान फतह’ जैसे गीतों और नृत्यों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वहीं, कविताओं और शायरियों में बच्चों ने देशभक्ति के साथ सामाजिक संदेश भी पिरोए।

प्रस्तुतियों में शमा नूरी, शिफा फातिमा, आसिफ अली, हफ्सा मूरे, अल्तमश खान, अज़ीज़ा अलमाश, रिदा, अनुष्का देव, अनुराधा, आरिफा, शिवांज, मीशा, जैनब, रेहान खान सहित अनेक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी अदाकारी व जोश से सभी का दिल जीत लिया।



विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें राष्ट्रप्रेम, एकता और अनुशासन की भावना भी जागृत करते हैं। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ