महराजगंज जिले के भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सभा करमही धरमपुर में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व

महराजगंज जिले के भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सभा करमहीं धरमपुर में धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व 

प्रशासन संघ उमेश चौधरी और अजय पटेल उर्फ गोल्डेन पटेल 

महराजगंज छठ पर्व को कई राज्यों में महिलाएं बड़े ही धूम धाम के साथ मनाती हैं यह एक ऐसा पर्व है कि जिसमे ना किसी जात पात भेद भाव ना ही उच्च नीच को लोग देखते हैं सभी महिलाएं एक साथ सूर्य देव को देखने के बाद अर्घ देती हैं छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी नवंबर में होता है यह पर्व संतान की प्राप्ति और उनके सुख समृद्धि के लिए रखा जाता है इस पर्व में भगवान भास्कर और छठी मईया की पूजा का विधान है 

करमही छठ घाट 

ग्राम सभा करमहीं धरमपुर के ग्राम प्रधान रामपरीखन कोटेदार विरेंद्र चौधरी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी उमेश चौधरी इन लोगों के द्वारा ग्रामीणों के लिए सुबह  नाश्ता का व्यवस्था किया गया था मुख्य रूप से शांति व्यवस्था बनी रहे देख रेख में प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे ग्रामीणों में अजय पटेल उर्फ गोल्डेन पटेल, चौधरी टेंट हाउस के प्रो. मोहन चौधरी, रामललित चौधरी, दिनेश भारती उर्फ नेता जी, घनश्याम चौधरी, विश्वामित्र गुप्ता, भीम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ