करमही छठ घाट ग्राम सभा करमहीं धरमपुर के ग्राम प्रधान रामपरीखन कोटेदार विरेंद्र चौधरी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी उमेश चौधरी इन लोगों के द्वारा ग्रामीणों के लिए सुबह नाश्ता का व्यवस्था किया गया था मुख्य रूप से शांति व्यवस्था बनी रहे देख रेख में प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे ग्रामीणों में अजय पटेल उर्फ गोल्डेन पटेल, चौधरी टेंट हाउस के प्रो. मोहन चौधरी, रामललित चौधरी, दिनेश भारती उर्फ नेता जी, घनश्याम चौधरी, विश्वामित्र गुप्ता, भीम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे |
0 टिप्पणियाँ