हेल्थ हॉस्पिटल का काला कारनामा पहले धमकी फिर पचास हजार रिश्वत देने की कोशिश

हेल्थ हॉस्पिटल का काला कारनामा पहले धमकी फिर पचास हजार रिश्वत देने की कोशिश

हेल्थ हॉस्पिटल गोरखपुर 



गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है की पत्रकारों को हर जगह मान सम्मान दिया जाए अगर खबर कवरेज करने में कही कोई खलल पैदा कर रहा हो तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाए क्योंकि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। लेकिन मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का हेल्थ हॉस्पिटल के द्वारा ड्रग्स माफिया धज्जियां उड़ा रहा है।पत्रकार ने जैसे ही उस ड्रग्स माफिया का पोल खोलना शुरू किया तो ड्रग्स माफिया नितिन सिंह आग बबुला होकर पत्रकार को धमकी दिया गया और दूसरे से भी दिलवाया गया की खबर लिखना बंद करो नही तो अंजाम बहुत बुरा होगा। जब पत्रकार धमकियों से भी नही डरा तो पत्रकार को ड्रग्स माफिया द्वारा पचास हजार रूपए का रिश्वत देने की कोशिश की गई। अब इसी से साबित होता है की अगर प्रशाशन ड्रग्स माफिया नितिन सिंह एवम हेल्थ हॉस्पिटल का जांच करे तो सभी काली करतूत सामने आ जाएगी।


पहले धमकी फिर पचास हजार रुपए रिश्वत देने की कोशिश क्यों?


सूत्रों द्वारा पत्रकार को यह जानकारी दिया गया की हेल्थ हॉस्पिटल नियर बीआरडी मेडिकल कॉलेज झुंगीया में इलाज के नाम पर जम कर धन उगाही किया जाता है। आशा द्वारा भोले भाले मासूम जनता को अच्छा इलाज के नाम पर लाया जाता है और जमकर धन उगाही किया जाता है इसके साथ साथ सूत्रों ने यह भी बताया कि इस हॉस्पिटल पर किसी भी प्रकार का कोई डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ नही रहते हैं।सूत्रों ने यह भी बताया कि इस हॉस्पिटल पर बिहार से एंबुलेंस में मरीजों को भी लाया जाता है और ड्रग्स माफिया नितिन सिंह खुद मरीजों का इलाज करता है।

जैसे ही पत्रकार ने खबर प्रकाशित किया ड्रग्स माफिया नितिन सिंह पत्रकार को धमकी दिया गया और दिलवाया भी गया।जब पत्रकार इसके बावजूद भी ड्रग्स माफिया का काला चिट्ठा लगातार सामने लाने की कोशिश की गई तो ड्रग्स माफिया पत्रकार को पचास हजार रुपए रिश्वत देने की कोशिश की गई जिसका सारा साबूत पत्रकार के पास है।अब इसी से साबित होता है की ड्रग्स माफिया गलत काम कर रहा है इस लिए पहले पत्रकार को धमकी दिलवाता है फिर पचास हजार रूपए रिश्वत देने की कोशिश करता है।अगर प्रशाशन जांच करे तो ड्रग्स माफिया का काला चिट्ठा सामने आ जाएगा।


जांच कर कार्यवाही किया जाएगा !

सूत्रों का दावा है की इस मामले का संज्ञान प्रसाशन ने ले लिया है। प्रसाशन का कहना है की टीम गठित किया जा रहा है जल्द ही ड्रग्स माफिया नितिन सिंह एवम हेल्थ हॉस्पिटल का जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।

जुबेर अहमद 

मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ