कचड़े की बदबू से परेशान हैं ग्राम सभा के लोग सोया हुआ प्रशासन

कचड़े की बदबू से परेशान हैं ग्राम सभा के लोग सोया हुआ प्रशासन

विरोध करते ग्रामीण ग्राम सभा अगया 

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अगया में एन एच 730 पर बना नगर पालिका का कूड़ेदान जो नगर का सारा कचरा इक्ट्ठा कर अगया में बने कचरा डैंपिंग ग्राउंड दिन भर कई सारी गाड़ीयो से भर कर लाया जाता है लेकिन सबसे मजे की बात यह है की घनी आबादी के बीच कुछ लोगो के सह पर कचरा डेम बनाकर लोगो के जीवन के साथ बहुत ही बड़ा खिलवाड़ किया गया कचरा डैंपिंग बना कर तैयार तो बहुत तेजी किया गया कम से कम समय में लेकिन उसका कोई भी सुचारू वेवस्था नही किया गया यहां के लोगो को मरने के लिऐ छोड़ दिया आज कल हालात इतना बुरा हो गया है 


की अगया समेत अन्य आस पास के ग्राम सभाओ में बहुत बड़ी बीमारियों का सामना करना पड रहा है यह समस्या काफी दिनों से चल रहा है लेकिन इसका कोई सुनवाई नहीं होता है जब की ग्राम सभा अगया के सभी ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया लेकिन उच्च आला अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा कूड़े की गंदगी से आए दिन ग्रामीण बीमार होते रहते हैं कूड़े की बदबू कई ग्राम सभाओं में फैल रहा है जिससे लोगो को डेंगू मलेरिया टाईफाइड चिंगुनिया जैसी अन्य भयानक बीमारियो से ग्रषित होते रहते हैं  ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं तो केवल आश्वासन दिया जाता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ