पीडब्ल्यूडी के सीआईबी बोर्ड पर एक होटल का हों रहा प्रचार इसे पीडब्ल्यूडी की मजबूरी कहे या फिर राजनीति के शाह प्राप्त होटल मालिक की दबंगई

पीडब्ल्यूडी के सीआईबी बोर्ड पर एक होटल का हों रहा प्रचार इसे पीडब्ल्यूडी की मजबूरी कहे या फिर राजनीति के शाह प्राप्त होटल मालिक की दबंगई 

RAJ VILAS HOTEL & RESORTS MAHARAJGANJ 

आपको बताते चलें कि महराजगंज जनपद से गोरखपुर जाने वाले मुख्य मार्ग हनुमानगढ़ी चौराहे के पास पीडब्ल्यूडी का इनफार्मेशन बोर्ड लगा है जहां पर यह लिखा रहता है कि अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों से शहरो  की दूरी कुल कितनी है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते उस इनफॉरमेशन बोर्ड पर या तो राजनीतिक नेताओं का बैनर लगा रहता है या तो कभी प्रमुख राजनीतिक नेताओं के होटल का विज्ञापन बोर्ड लगता है  

आखिर कार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस पर क्यों नहीं कोई कार्यवाही की  जाती हैं तथा बोर्ड पर अभी तक लगे बैनर पोस्टर को क्यों नहीं हटाया गया ? आखिर कार में विभाग किसी राजनीतिक नेताओं के डर के कारण कोई कार्यवाही करने से डर रहा है  या कोई बड़ी वजह अब देखना यह है कि  प्रशासन की नजर  उस इनफार्मेशन बोर्ड पर पड़ती है या नहीं ?



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ