भारतीय महिला विकास केंद्र मे हर्सो-उल्लास से मना मातृ दिवस (Mother's Day) कार्यक्रम
भारतीय महिला विकास केंद्र मे रविवार 12 May 2024 को मातृ दिवस के अवसर पर बच्चो के बीच संस्था के सदस्यों के नेतृत्व मे अनेक प्रकार के खेल गतिविधियो का आयोजन किया गया जिसने लुडो प्रतियोगिता, रोप पुल प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, लेमन/स्पून प्रतियोगिता, क्राफ्ट प्रतियोगिता और कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके के साथ-साथ नृत्य एवं संगीत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सभी माँ के लिए केक काटने से हुई. मंच का संचालन एन्कर सचिन के के द्वारा किया गया. संस्था के सचिव अंशु सिन्हा के द्वारा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण पुरा कर लेने वाले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रचना गुप्ता ने प्रतियोगिता मे जितने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया और उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया. लुडो प्रतियोगिता मे ब्युटिशियन की अंकिता कुमारी को प्रथम पुरस्कार, मेहँदी की सुधा कुमारी को दूसरा पुरस्कार, और मेहँदी की आरती कुमारी को तिसरा पुरस्कार मिला.
लेमन/स्पून प्रतियोगिता मे ब्युटिशियन की पुनम कुमारी को प्रथम पुरस्कार, मेहँदी की मानवी कुमारी को दुसरा पुरस्कार और मेहँदी की ही अपराजिता भारती को तिसरा पुरस्कार मिला.
रससीकसी प्रतियोगिता मे कम्प्यूटर की पायल कुमारी, कम्प्यूटर की श्रेया कुमारी और ब्युटिशियन की तनिशा तिनो को पुरस्कार से सम्मानित किया गया पेन्टिग प्रतियोगिता मे कम्प्यूटर की रुपान्जली साहा को प्रथम पुरस्कार, कम्प्यूटर की प्रिती कुमारी को दुसरा पुरस्कार और कोचिंग की तनु प्रिया को तिसरा पुरस्कार मिला
क्राफ्ट प्रतियोगिता मे कम्प्यूटर की प्रिति कुमारी को प्रथम पुरस्कार, ब्युटिशियन की सिन्कु कुमारी को दुसरा पुरस्कार और कम्प्यूटर की रौली कुमारी को तिसरा पुरस्कार मिला.
कुकिंग प्रतियोगिता में ब्युटिशियन की अंकिता कुमारी को प्रथम पुरस्कार, सिलाई की माला देवी को दुसरा पुरस्कार और सिलाई की पिंकी देवी को तिसरा पुरस्कार मिला.
0 टिप्पणियाँ