बड़हरवा धाम में होली मिलन समारोह बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया
नौरंगिया खंड अंतर्गत ग्राम भूमिहारी पट्टी के निकट प्राचीन धर्म स्थल श्री वैष्णवपुर बड़हरवा धाम में संत श्री रामनयन दास जी महाराज "रामायणी" के तत्वावधान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में के दौरान सभी श्रद्धालु एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर प्रेम, सद्धभाव एवं भाईचारे का प्रतीक पावन पर्व होली की एक दूसरे को बधाई दिया।
इस अवसर पर वार्ता के दौरान धर्म जागरण प्रमुख -खड्डा पंडित पवन मिश्र ने बताया कि होली हम सभी को एक दूसरे से हर प्रकार के मतभेदों को भुलाकर प्रेम और भाईचारा बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
साथ ही साथ समाज में व्याप्त पावन पर्व होली पर फैली नशाखोरी की कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का सभी से आह्वान किया।
इस अवसर श्रद्धालु गण फगुआ गाते हुए होली के रंग में सराबोर नजर आये।
समारोह सम्पन्न होने के पश्चात बड़हरवा धाम में 18 मार्च से शुरू हो रहे राष्ट्र भक्ति संत प्रशिक्षण कुंभ तैयारी की बैठक करके समीक्षा की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पवन शर्मा, हैप्पी सिंह, मुन्ना, बब्लू सिंह, पंकज यादव, डॉ विजय कुमार, पुर्णमासी कुशवाहा, डॉ शैलेश कुमार कुशवाहा, दुर्गेश,राम सनेही कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, वकील सिंह, विजय प्रताप सिंह, डॉ अमित दुबे इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ