पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहार भाजपाई के जन्म दिन पर विद्यालय में निकाली गई प्रभात फेरी रैली


कल दिनाँक 23 दिसम्बर 2024 दिन सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर सुशासन सप्ताह के पांचवें दिन जनपद-महराजगंज 

विद्यालय नंदना शिवपुर 

 विकास खण्ड - मिठौरा के ग्राम पंचायत नन्दना शिवपुर के प्राथमिक विद्यालय में कृष्णा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान देवरिय के टीम व ब्लॉक समन्वयक नन्द किशोर गुप्ता जी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों व अध्यापक के साथ स्वगीर्य अटल जी के जन्म से ले कर उनके महान कार्यो के बारे में बताते हुए उनके आदर्शो पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया । साथ ही अपने देश को आगे बढ़ने और आने वाली जल संकट से बचने के लिए छोटे छोटे प्रयास कर के जल संरक्षण के साथ स्वच्छ जल पीने और स्वस्थ रहने और साफ सफाई के बारे में बताया गया और शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले हैंडवाश और नाखुन की साफ सफाई के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया।



 कृष्णा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान देवरिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से घिरा है। इस 71 प्रतिशत का 91 प्रतिशत पानी समुद्रो और महासागरो में पाया जाता है और पीने योग्य नहीं है। जल जीवन मिशन ने आज उत्तर प्रदेश में स्थितियों को बदलने का काम किया। ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को दूर करने के लिए हर ग्रामीण को परिवार तक नल से जल पहुंचाने के साथ जल संचयन, संरक्षण के बड़े प्रयास भी शुरू किए। समय के साथ स्थितियों में बदलाव और परिवर्तन आया है और उत्तर प्रदेश के वह जनपद जो सूखा झेल रहे थे या फिर पानी संकट से जूझ रहे थे वहां भूगर्भ स्तर सुधरने लगा है ‌।

विद्यालय नंदना शिवपुर 

कृष्णा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान देवरिया के वरिष्ठ समन्वयक नंद किशोर गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो बदलाव की बयार है, वो प्रदेश के सुनहरे भविष्य की ओर इशारा कर रही हैं। प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद हर घर जल अभियान की शुरुआत हुई। उनके इस अभियान ने हर वर्ग के जीवन में खुशियां भरने का काम किया । इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  पारस नाथ, सहायक अध्यापिका सीमा मौर्य, इन्द्रनाथ यादव शिक्षा मित्र प्रतिभा पटेल एवं रसोईया  भगवन्ता देवी, अमीना बेगम, शिलावती देवी व ग्राम प्रधान उमेश सहानी मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ