पनियरा थाना अंतर्गत चौरा चौराहे पर झोला छाप डॉक्टरों की भरमार
महराजगंज जिले के पनियरा थाना अंतर्गत चौरा चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टरों की हुई भरमार आए दिन मरीजों के जान से करते हैं खिलवाड़ आपको बताते चले कि चौरा चौराहे पर दीपक कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष कोई डिग्री नहीं मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नही और सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज करने का करते हैं दावा जिसका बोर्ड लगवा रखे हैं अपने दुकान के सामने जिसमें आंखों का जांच करना चश्मा बनाना सभी प्रकार के ब्लड सैंपल का जांच करना डायग्नोस्टिक सेंटर भी खोल रखे हैं खुद दवा लिखते हैं और खुद दवा करते हैं महराजगंज जिले के एडिशनल सीएमओ के द्वारा ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने का सिलसिला जारी है उसके बावजूद भी इन झोलाछाप डॉक्टरों को मरीज के जान से खिलवाड़ करने में डर नहीं लगता सोचने वाली बात यह है कि इनको सह कौन देता है और इस खबर के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा उनके ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है
0 टिप्पणियाँ