जनसंपर्क अभियान में छाया रहा विकास एवं परिवर्तन का मुद्दा महराजगंज 63
मोहम्मद मौसमे आलम जनता से बात करते हुए
संघर्षों के साए में इतिहास हमारा पलता है, जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।
महराजगंज संसदीय क्षेत्र के गबड़ुवा, धनेवा, पनेवा, नन्दाभार, कसमरिया, चौक, धरमौली, नाथनगर, लखिमा आदि गांवों में जनसंपर्क कर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने जन समर्थन मांगा। जनसंपर्क अभियान में परिवर्तन एवं विकास का मुद्दा छाया रहा। जनसंपर्क अभियान के दौरान मोहम्मद मौसमे आलम ने बताया कि महराजगंज की जनता परिवर्तन चाहती है ।महराजगंज की जनता एक ही व्यक्ति को कई बार सांसद बनाकर देख चुकी है। अब महराजगंज के युवा बेरोजगार भी परिवर्तन का मन बना चुके है। यहां के युवा भी जान गए हैं की बिना रोजगार के रोजी-रोटी चलने वाला नहीं है। आजादी के बाद से अब तक यहां की जनता को सिर्फ छला गया है। महराजगंज में विकास कोसों दूर है। पूरी तरह से महराजगंज की जनता विकास चाहती है और इसके लिए आने वाले समय में कमर कस लिया है। बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने बातचीत के दौरान कहा क्षेत्र में लोगों का अपार समर्थन एवं स्नेह मिल रहा है इसके लिए मैं महराजगंज की जनता का आजीवन ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नदीम खान आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ